सत्यनारायण पूजा की सामग्री लेकर स्कूटी से घर लौट रहे पिता-पुत्र को बेलगाम ट्रक ने कुचल

सत्यनारायण पूजा की सामग्री लेकर स्कूटी से घर लौट रहे पिता-पुत्र को बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया। इससे स्कूटी चाल रहे बेटे की मौत हो गई और पिता को मामूली चोटें आईं। पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना फुलवारीशरीफ खगौल मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह 8 बजे हुई।



चुनौतीकुआं के निवासी रमेश कुमार यादव परिवार के साथ नालन्दा बिस्कुट फैक्ट्री के सामने गली में रहते हैं। गली के मोड़ पर ही रमेश की सीमेंट गिट्‌टी बालू छड़ की दुकान है। उनका बेटा अभिषेक उर्फ मुकेश कुमार मदुराई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसकी 25 फरवरी को शादी तय की गई थी। 23 फरवरी को बारात ट्रेन से गाजियाबाद जाने वाली थी और इसकी परिवार पूरी तैयारी में जुटा था। घर में मंगल गीत-संगीत के कार्यक्रम चल रहे थे और इसी कड़ी में शाम को घर पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया था। इसी की सामग्री लेने पिता-पुत्र स्कूटी से निकले थे।