कोटा में दो दिन से दहशत व सस्पेंस का कारण बने अजीब से जानवर की पहचान

कोटा में दो दिन से दहशत व सस्पेंस का कारण बने अजीब से जानवर की पहचान कॉमन पॉम सिवेट के रूप में हुई है। सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद वन विभाग की टीमें इसे तलाश रही थीं लेकिन इसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था। कुछ वन अधिकारियों ने इसकी पहचान की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।