सहकारी संस्थाओं से प्रीमियम जमा कराने के लिये कैम्प आयोजित
सहकारी संस्थाओं से प्रीमियम जमा कराने के लिये कैम्प आयोजित


 


 


इंदौर।ऑपरेशन क्लीन के प्रथम चरण के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर के मांग पत्र के आधार पर गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं विकास अपार्टमेंट को-ऑप हाउसिंग सोसायटी से 251.90 लाख रूपये, लक्ष्मण गृह निर्माण सह संस्था से 419.89 लाख रूपये, कविता को-ऑप हाउसिंग सोसायटी से 10.80 लाख रूपये, कसेरा गृह निर्माण सह संस्था से 255.52 लाख रूपये, श्री रामकृपा गृह निर्माण सह संस्था से 600.00 लाख रूपये प्रीमियम की बकाया राशि जमा कराई जाना है। एस डी एम श्रीमती श्रीलेखा क्षोत्रिय ने बताया है कि संबंधित संस्थाओं के सदस्यो से बकाया प्रीमियम की राशि जमा कराये जाने की कार्यवाही उप पंजीयक सहकारी संस्था, इंदौर द्वारा  18 व 20 जनवरी 2020 को कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय, जिला इंदौर के कक्ष क्रमांक 108 में सम्पन्न की जायेगी। इन संस्थाओ के पात्र सदस्य राशि जमा करावे ताकि भू-खण्ड आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।